Skip to content
cropped hb logo 1
Menu
  • News
  • Ayurveda
  • Entertainment
  • Food
  • Gadgets
  • Female
  • Health
  • Technology
Menu
आँखों की रौशनी तेज करने के लिए आयुर्वेदिक तरीके अपनाए

आँखों की रौशनी तेज करने के लिए आयुर्वेदिक तरीके अपनाए

Posted on July 30, 2022
आँखों की रौशनी तेज करने के लिए आयुर्वेदिक तरीके अपनाए

 

आँखें, जो हमारे जीवन में दुनिया का हर एक रंग भरती है इस लिए उनकी देखभाल बेहद जरूरी है। आजकल हम देखते है की छोटी उम्र से ही बच्चों में आँखों की कमजोरी देखने मिलती है। उसकी सबसे बड़ी वजह है हमारा स्क्रीन टाइम का बढ़ना। आजकाल बच्चे और युवाओं में फोन का ज्यादा इस्तेमाल देखा जाता है और हाल ही में कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम के कारण लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करने से आँखें कमजोर हो रही है। इसके अलावा जीवनशैली में परिवर्तन, हमारे खानें में पोषक तत्वों की कमी और आनुवांशिक कारणों से भी आँखें कमजोर हो जाती है। अब सवाल यह है की हम कैसे जान सकते है की हमारी आँखें कमजोर हो रही है और आँखों की रौशनी को तेज करने के उपाय क्या है ? 

आँखों की रोशनी कम होने के लक्षण

  • आँखों में दर्द होना और पानी निकलना
  • दूर की चीज़े धुंधली दिखाई देना
  • पढ़ने में दिक्कत होना
  • कलर – कंट्रास्ट का अंतर समझ न आना
  • सिरदर्द होना
  • आँखें लाल होना
  • किसी भी चीज पर ध्यान केन्द्रित न कर पाना
  • ज्यादा रोशनी होने पर रंग बिरंगी रोशनी दिखाई देन

आँखों की रोशनी तेज करने के कुछ उपाय

 

अगर आप ऊपर के किसी लक्षणों का सामना कर रहे है तो यह बेहद जरूरी है की आप आपनी आँखों का ख़ास ख्याल रखें, नीचे लिखें हुए उपायों को अपनाएं और अपने डॉक्टर का संपर्क जरूर करें। 

  • कम से कम दो बार आँखों को ठंडे पानी से धोएं
  • पढ़ते समय रोशनी का ध्यान अवश्य रखें क्योंकि कम रोशनी में पढ़ने से आँखें ख़राब होती है।
  • लंबे समय तक कंप्यूटर या फोन की स्क्रीन पर काम न करें। थोड़े थोड़े अंतराल पर आँखें बंध करके उसे आराम दें।
  • धूल, प्रदूषण, तेज धूप और सूरज की यूवी किरणों से आँखों को बेहद नुकसान होता है, इसलिए जब भी बाहर निकलें अच्छी गुणवत्ता वाले चश्मों का प्रयोग करें।
  • खाने में विटामिन ए, सी और ओमेगा – 3 फैटी एसिड समेत पोषण युक्त आहार खाईए।

इसके अलावा भी आर्युवेद में कुछ खास नुस़्खें है जिससे आप अपनी आँखों की रोशनी तेज कर सकते है ।

 

आँखों को तेज करने वाले आर्युवेदिक नुस्खे

 

  • आंवले का रस

सर्दियों में मिलने वाला आंवला हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। आंवले में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में होता है। इसके प्रतिदिन सेवन करने से आँखें तेज होती है और रेटिना अच्छे से काम करती है । इसलिए आप को हर रोज़ सुबह आंवले का रस पीना चाहिए।

 

  • गाय का धी 

अगर आपको लगता है कि आपकी आँखें कमजोर हो रही है और आप घरेलू नुस्खे अपनाने के बारे में सोच रहे हो तो गाय का घी अक्सीर इलाज है। गाय का घी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है। इसलिए हर रोज़ आपको अपनी आँखों पर घी से हल्की मालिश करनी चाहिए।

 

  • भिगोए हुए बादाम

रात भर पानी में भिगो कर रखे हुए बादाम स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभदायक है ही पर आँखों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस लिए अगर आप अपनी आँखों को स्वस्थ रखना चाहते है तो रात को भिगोए हुए बादाम को सुबह पीसकर पानी में मिलाकर पी जाएं। इस के साथ अगर आप किशमिश और अंजीर भी भीगोकर खाइए क्योंकि वह आंखो की रोशनी तेज करने वाले खाद्यपदार्थ माने जाते है।

इसके अलावा सौंफ और मिश्री हमारे शरीर के लिए बेहद ठंडी होती है इसलिए अगर आप बादाम के साथ सौंफ और मिश्री को मिलाकर उसका पाउडर बना लें और उसे हर रोज़ रात को गरम दूध में मिलाकर पीएंगे तो आँखों की रोशनी तेज करने में मदद मिलेगी।

   

  • सौंफ

सौंफ हमारे शरीर को ठंडक तो देती ही है, साथ ही उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारी आँखों की रोशनी को बरकरार रखने में मदद करते है। इस लिए आप सौंफ का शरबत पी सकते है या फिर दूध में एक चम्मच सौंफ पाउडर मिलाकर पीने से आँखों को काफी फायदा होता है।

   

  • नियमित व्यायाम करें

जैसे विविध शारीरिक व्यायाम करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वैसे ही आँखों के कुछ व्यायाम है जिससे करने से आँखें ज्यादा लचीली बनती है और उनमें रक्तप्रवाह बढ़ता है। जिसके कारण आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है। इस लिए दिन में दो बार आँखों का व्यायाम करें। जिसमें अपनी आँखों को बंद करें फिर आँखों को क्लाकवाइज और एन्टीक्लोकवाइज धुमाएं। उसके बाद आँखों को थोड़ा आराम दें और फिर थोड़ी देर आँखें खोले और बंद करें क्योंकि इससे आपकी आँखों को आराम मिलेगा।

 

  • त्रिफला

आँखों की रोशनी बढ़ाने का आर्युवेद में एक सटीक इलाज है, “त्रिफला”। त्रिफला का नियमित सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा है ही पर सबसे ज़्यादा वो हमारी आँखों के लिए फायदेमंद है। हर रोज़ सुबह दूध में त्रिफला मिलाकर पीने से हमारी आँखें स्वस्थ रहती है साथ ही आँखों की रोशनी और तेज होती है।

 

  • गुलाब जल

गुलाब जल हमारी आँखों को ठंडा रखता है और आँखों को स्वस्थ रखने का बेहद अच्छा आयुर्वेदिक उपाय है। कोटन को गुलाब जल में भिगों कर आँख पर रखने से आँखों में ठंडक रहती है साथ ही अगर आप गुलाब जलनी कुछ बूंदे आँखों में डालते है तो आँखों का कचरा तो साफ हो जाता है साथ ही आँखों की रोशनी भी तेज होती है।

 

उपसंहार

निंबा नेचर क्योर विलेज, जहॉं आँखों की रोशनी तेज करने के लिए कई होलिस्टिक थेरेपीझ और नेचरोपेथी ट्रीटमेन्ट उपलब्ध हो। हमारें यहॉं कई अनुभवी एक्सपर्ट्स है जो आपको आँखों की रोशनी तेज करने के कई बेहतर उपाय बता सकते है। तो अगर आप आँखों के साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते है तो आप निंबा नेचर क्योर विलेज में आएं। जहॉं प्रकृति की गोद में आपको मानसिक शांति मिलेगी और आपको कई शारीरिक तकलीफों से भी मुक्ति मिलेगी ।     

 

FAQs

 

Q)  आँखों की रौशनी तेज करने के लिए घरेलू उपाय

अगर आपको लगता है की आपकी आँखें कमज़ोर हो रही है तो यह कुछ सरल उपाय है जिससे आप अपनी आँखों की रोशनी तेज कर सकते है।

 

  • भीगे हुए बादाम, किशमिश और अंजीर खाएं
  • देसी घी का सेवन करे
  • आंवला और त्रिफला के सेवन करे
  • बादाम, सौंफ और मिश्री के सेवन करे
  • हरीपत्ती वाली सब्जीयॉं और गाजर खाएं  

 

Q)  आँखों की रौशनी तेज करने Yoga   

कुछ प्रकार के योग करने से है हमारी आँखों की कमजोरी दूर होती है।

  • अगर आप लंबे समय तक कम्प्यूटर पर काम कर रहे है तो पलकें झपकाते रहें
  • आँखों को गोल गोल घुमाएं
  • हथेली से आँखों को ढकें
  • सर्वांगासन करें
  • कभी दूर तो कभी पास देंखे

 

Q)  आँखों की कमजोरी कैसे दूर करे

हम दुनिया देख पा रहे है उसका कारण है हमारी सुंदर आँखें, अगर आपकी आँखें कमजोर हो रही है तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

 

  • लंबे समय तक कम्प्यूटर और मोबाइल पर काम न करें, थोड़ी थोड़ी देर पर आँखें बंद करें और खोले।
  • ठंडे पानी से आँखों धोएं
  • आँखों की एक्सरसाइज करें

The post आँखों की रौशनी तेज करने के लिए आयुर्वेदिक तरीके अपनाए appeared first on Naturopathy And Holistic Healthcare Centre | Nimba Nature Cure.

bikini clipart pretty woman 7 original

  • Ayurveda (146)
  • Entertainment (1,153)
  • Female (253)
  • Food (259)
  • Gadgets (138)
  • Health (102)
  • News (1,920)
  • Technology (329)

Check Your BMI

BMI calculator

ft
in
lbs
cm
kg

BMI

Provided by CalculatorsWorld.com

Latest Tech News
  • These are the most searched iPhone problems in the world
  • FlexiSpot Q8 Standing Desk review: Safe and smart standing while you work
  • Uber closing rewards program in favor of pushing Uber One subscription
  • What to expect from Apple’s September iPhone 14 event
  • Nomad Sport Slim Band review: a better sport Apple Watchband
Recipes
  • MSU develops new recipes, promotes healthy eating in schools across the state – NBC Montana
  • Best Eating Habits To Have if You’re Over 50
  • Japanese Fried Rice (Yakimeshi)
  • Eat Like the World’s Oldest People With This 1-Day Plan
  • The #1 Worst Eating Habit for Memory Loss

Legal

  • Cookie Privacy Policy
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • DMCA
  • Contact Us
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
©2022 HealthBooster.net | Design: Newspaperly WordPress Theme